Police Arrest Two Opium Traffickers in Badaun Seize 1 8 kg Opium Worth 15 Lakhs 15 लाख रुपये की अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice Arrest Two Opium Traffickers in Badaun Seize 1 8 kg Opium Worth 15 Lakhs

15 लाख रुपये की अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Badaun News - बदायूं में दातागंज कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 17 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
15 लाख रुपये की अफीम के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

बदायूं। दातागंज कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से एक किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात धरेली मोड़ के पास की गई। प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान धरेली मोड़ के पास यात्री शेड के पास दो संदिग्ध लोग नजर आए। पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए, जिसके बाद उनसे पूछतांछ की गई। पूछताछ में उनकी पहचान करन पुत्र इतवारी निवासी सैंजनी और गुरवन्त सिंह पुत्र गुरमेल निवासी गिधौल थाना मूसाझाग के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के पास से पुलिस टीम ने एक किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों नशा तस्करों को न्यायालय में पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।