हादसा दो---पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Firozabad News - जनपद एटा में 14 दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक विजय कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 3 अप्रैल को बाइक चलाते समय एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दी थी। विजय को टूंडला के एफ एच मेडिकल कॉलेज में भर्ती...

जनपद एटा क्षेत्र में 14 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसका टूंडला के अस्पताल में उपचार चल रहा था। एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव जहाजपुर नगला बल्ले निवासी 18 वर्षीय विजय कुमार पुत्र सतीश चंद्र 3 अप्रैल को बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान गांव के समीप एक पिकअप गाड़ी ने अनियंत्रित होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जनपद फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के एफ एच मेडिकल कॉलेज में उपचार को भर्ती कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा था। उसकी बुधवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई। जिससे उसने दम तोड़ दिया। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।