साढ़े चार साल की नन्हीं स्टार मिष्ठी ठकराल सोशल मीडिया छाई, सास बहु के नाम से हुई फेमस
- 04 मिलियन फॉलोवर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साढ़े चार साल की नन्हीं स्टार मिष्ठी ठकराल सोशल मीडिया छाई, सास बहु के नाम से हुई फेमससाढ़े चार साल क

सिर्फ साढ़े चार साल की उम्र में मिष्ठी ठकराल ने वह कर दिखाया है जो बड़े-बड़े कलाकारों के लिए भी मुश्किल होता है। हरिद्वार के जमालपुर की रहने वाली मिष्ठी आज सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी हैं। सास बहू नाम से फेमस मिष्ठी ने सिर्फ तीन महीने में अपनी एक्टिंग से फेसबुक 4 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोवर्स बना लिए हैं। स्टेपिंग पेबल्स स्कूल में पढ़ने वाली एलकेजी की छात्रा मिष्ठी न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल है बल्कि वीडियो बनाने का भी शौक रखती है। क्लास में हमेशा फर्स्ट आने वाली मिष्ठी को एक्टिंग का शौक बचपन से ही लग गया। वीडियो बनाने में उसके पापा उसका पूरा साथ देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।