School Inspection by BE0 Rakesh Mashri Promotes Moral Education in Peepra विद्यालय में बीईओ दिखे शक्षिक की भूमिका में , छात्रों को नैतिक शक्षिा का पढ़ाया पाठ, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSchool Inspection by BE0 Rakesh Mashri Promotes Moral Education in Peepra

विद्यालय में बीईओ दिखे शक्षिक की भूमिका में , छात्रों को नैतिक शक्षिा का पढ़ाया पाठ

आदापुर के पीपरा पंचायत के यूएमएस बीएमसी पीपरा में बीईओ राकेश मश्रि द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चों को नैतिक शिक्षा का महत्व बताते हुए ईमानदारी, सहानुभूति और भाईचारे पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 17 April 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में बीईओ दिखे शक्षिक की भूमिका में , छात्रों को नैतिक शक्षिा का  पढ़ाया पाठ

आदापुर,नप्रि। दरपा क्षेत्र के पीपरा पंचायत के यूएमएस बीएमसी पीपरा उर्दू में गुरुवार को बीईओ राकेश मश्रि के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वे वर्ग कक्ष में बच्चों को नैतिक शक्षिा व मर्यादा का पाठ पढ़ाया। उसकी व्याख्या कर छात्रों को बताया कि नैतिक शक्षिा हमें ईमानदारी, सहानुभूति, प्रेम, अहिंसा और भाईचारे का महत्व को सिखाती है। जिससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहता है। विभागीय नर्दिेश पर पदाधिकारियों को 11 बजे तक वद्यिालयों का बन्दिुवार निरीक्षण करना है। निरीक्षण के उपरांत कार्यालयीय कार्य करना है।निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति, पोशाक, किताब, स्वच्छता, मध्याह्न भोजन, खेलकूद, टीएलएम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात बीईओ संतुष्ट दिखे। मौके पर प्रधानाध्यापक मरगुब आलम , शक्षिक मो.ईजहार हुसैन,परवेज आलम, शिव शंकर गिरि, चंदन कुमार,मुंतजिर आलम, सद्दाम हुसैन, अंजू एवं रसोईया लालमून नेशा, सलमा खातून, जकीरा खातून, तैजून नेशा, अरबून नेशा सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।