अररिया: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत, कोहराम
गुरुवार की सुबह कुर्साकांटा में एक 10 वर्षीय बच्चे गौरव कुमार ठाकुर की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय बच्चे के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। जब उन्होंने लौटकर देखा, तो बच्चा...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की सुबह अपने मां-बाप के साथ मकई के खेत गये एक दस वर्षीय बच्चे की मौत पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से हो गयी। घटना कमलदाहा डोम सड़क से तकिया जाने वाली मार्ग के समीप हुई है। मृतक गौरव कुमार ठाकुर कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा वार्ड संख्या एक निवासी संजय ठाकुर का बेटा था। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा है। माता-पिता व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कमलदाहा गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना के प्रशिक्षु सब इन्सपेक्टर अभिषेक कुमार ज्योति ने पीएचसी में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के चाचा पूर्व वार्ड सदस्य आनन्दी ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की सुबह उनके भाई संजय ठाकुर अपनी पत्नी उषा देवी छोटे बेटे गौरव के साथ कपरफोड़ा गया था। लौटने के क्रम में कमलदाहा डोम सड़क से तकिया जाने वाली सड़क किनारे बाइक लगाकर पति व पत्नी मकई के खेत में पानी पटवन देखने चला गया था। जबकि बेटे को बाइक पर बैठा दिया था। कुछ देर बाद दोनों पति पत्नी लौटा तो देखा कि बेटा बाइक पर नहीं है। इधर उधर खोजबीन के क्रम में बेटा को पानी भरे गड्ढे में डूबा देखा। बच्चे को आनन फानन में पीएचसी कुर्साकांटा लाया। यहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉ वसीम अख्तर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसी आशंका है कि माता-पिता के जाने के बाद गौरव पानी भरे गड्ढे के पास गया होगा, इस दौरान पांव फिसलने से उनकी मौत हो गयी। कमलदाहा पंचायत के मुखिया फिराज आलम ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपया अनुग्रह अनुदान राशि देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।