विशेष विकास शिविर के लिए अनुसूचित जाति के 1543 टोले चिह्नित
विशेष विकास शिविर के लिए अनुसूचित जाति के 1543 टोले चिह्नितविशेष विकास शिविर के लिए अनुसूचित जाति के 1543 टोले चिह्नितविशेष विकास शिविर के लिए अनुसूचित जाति के 1543 टोले चिह्नितविशेष विकास शिविर के...

विशेष विकास शिविर के लिए अनुसूचित जाति के 1543 टोले चिह्नित 19 से विशेष विकास शिविर, कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी अप्रैल से जुलाई तक लगेंगे शिविर, मिलेगा जिले के लोगों को फायदा बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। समाज के सभी वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की विशेष पहल की गयी है। इसके तहत जिले के अनुसूचित जाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर जिले के सभी अनुसूचित जाति के टोलों में लगाये जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा विशेष शिविर लगाये जाने लिए 1543 अनुसूचित जाति टोलों को चिह्नित किया गया है। शनिवार यानि 19 अप्रैल से बड़े पैमाने पर शिविर की शुरुआत की जायेगी। यह विशेष विकास शिविर जुलाई तक जारी रहेगा। शिविर में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। जरूरत के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान करेंगे। शिविर के लिए सप्ताह के दो दिन बुधवार और शनिवार का चयन किया गया है। हालांकि, शिविर की शुरुआत अंबेदकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को हरनौत के तेलमर में की गयी थी। इसके बाद अब 19 से विशेष अभियान चलेगा। इन योजनाओं पर होगी विशेष चर्चा : सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आंगनबाड़ी योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम-कौशल विकास कार्यक्रम, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।