खगड़िया : एक दिवसीय अंतरजिला निःशुल्क शतरंज़ प्रतियोगिता 18 को
खगड़िया में 18 अप्रैल को विमला देवी रामलखन पोद्दार द्वारा नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में चार वर्गों के अंतर्गत खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल दिए जाएंगे। विभिन्न...

खगड़िया, एक प्रतिनिधि। शहर के एनएसी रोड स्थित एक विवाह भवन में 18 अप्रैल को दूसरा रामभक्त दंपती विमला देवी रामलखन पोद्दार नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने गुरुवार को बताया कि नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के तत्वावधान में अंतर जिला एक दिवसीय ओपन रैपिड अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें ओपन वर्ग में चार अंडर 17, अंडर 13, अंडर 9 में तीन-तीन एवं बालिका वर्ग में दो खिलाड़ियों को ट्राफी तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार विक्की व उपाध्यक्ष विवेक भगत ने कहा कि मानसी बाजार निवासी उक्त दंपती रामानंदी विचारधारा के थे। हमेशा लोगों को अहिंसा और नशा मुक्त जीबन जीने कि सीख दिया करतें थें। वही अकादमी के उपसचिव संजय कुमार, अमित कुमार छोटू, सद्स्य संजय जासवाल व कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पोद्दार ने संयुक्त रूप से कहा कि मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, लखीसराय, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, पटना, झारखंड के दुमका, खगड़िया सहित 10 जिले के शतरंज खेल के दिवाने खगड़िया आ रहें हैं। बाहर से आने वाले खिलाड़ी के अभिभावकों का नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी की ओर से स्वागत समारोह भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।