किशोरियों को बहला कर जाने के दो मामले दर्ज
Badaun News - कादरचौक थाना क्षेत्र में दो घटनाओं में नाबालिगों को बहला कर ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पहली घटना में किशोरी को युवक ने अपने मामा की मदद से ले गया, जबकि दूसरी घटना में एक अन्य...

कादरचौक थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग को बहला ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पहली घटना कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां एक किशोरी को गांव का ही युवक बहला अपने मामा व अन्य साथियों की मदद से गाड़ी में बैठाकर ले गया। परिजनों का आरोप है कि किशोरी घर से जाते समय शादी के लिए रखे गए एक लाख रुपये व सोने के कुंडल भी अपने साथ ले गई। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर शिकायत दी।
वहीं दूसरी घटना भी थाना कादरचौक के ही एक गांव की है। जहां एक अन्य गांव की किशोरी को एक युवक बहला अपने साथ ले गया। घटना के समय किशोरी घर पर अकेली थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।