कबूतरों की लड़ाई में आधे शहर की बत्ती हुई गुल
Badaun News - मंगलवार को दो कबूतरों के कारण आधे शहर की बिजली गुल हो गई। कबूतर 33 केवी की लाइन पर गिर गए, जिससे शार्ट सर्किट हुआ और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शाम को फॉल्ट ठीक कर बिजली बहाल कर दी गई। प्रभावित क्षेत्रों...

बिजली की लाइनों में फॉल्ट होना आम बात हो गई है। मंगलवार को दो कबूतरों के कारण आधे शहर की बिजली गुल हो गई। शाम को फॉल्ट को सही कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है। हुआ यह कि दोपहर करीब तीन बजे दो कबूतर लड़ते हुए 33 केवी की लाइन पर गिर गए। इस दौरान शहर से सटे गांव सिरसा के पास 33 केवी लाइन के दोनों तार एक दूसरे के संपर्क में आ गए। जिससे शार्ट सर्किट हो गया और लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। जिससे सिरसा गांव समेत मीराजी उपकेंद्र से जुड़े विजयनगर,श्रीराम नगर कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, पथिक चौक, बिरूआबाती मंदिर रोड आदि इलाकों की बिजली गुल हो गई। पेट्रोलिंग टीम फॉल्ट की तलाश में निकली तो सिरसा गांव के पास लाइन में फॉल्ट निकला। दोनों कबूतर लाइन से लटके मिले। इसके बाद बिजली कर्मचारी फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुट गए। खराबी दूर होने के बाद शाम सात बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई। अवर अभियंता चंद्रमणि गौतम ने बताया कि दो कबूतर लड़ते हुए 33 केवी की लाइन पर गिर गए थे। जिससे लाइन ब्रेकडाउन में चली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।