Selection Process for ARP to Enhance Quality of Basic Education in Schools बेसिक की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाएंगे एआरपी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSelection Process for ARP to Enhance Quality of Basic Education in Schools

बेसिक की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाएंगे एआरपी

Badaun News - बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की चयन प्रक्रिया शुरू की है। लिखित परीक्षा और माइक्रो टीचिंग के बाद, साक्षात्कार 11 अप्रैल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
बेसिक की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाएंगे एआरपी

परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए एआरपी प्रयास करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। साक्षात्कार के बाद एआरपी का चयन कर लिया जाएगा। एआरपी के लिए बीआरसी केंद्र पर तैनात किया जाएगा। महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेश के क्रम में पूर्व में रखे गए एआरपी मूल विद्यालय में भेजे जा चुके हैं। इसके बाद अब फिर से एआरपी के चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। एआरपी की लिखित परीक्षा हो चुकी है और लिखित परीक्षा में पास एआरपी की माइक्रो टीचिंग भी डाइट में कराई जा चुकी है। अब साक्षात्कार की प्रक्रिया से एआरपी बनने के लिए शिक्षकों के लिए गुजरना पड़ेगा। साक्षात्कार 11 अप्रैल के लिए सीडीओ की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा लिया जाएगा। चयनित एआरपी परिषदीय स्कूलों में जाकर शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे। इनके द्वारा स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा, साथ ही प्रतिदिन कम से कम दो विद्यालयों का ऐप के माध्यम से निरीक्षण भी किया जाएगा। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एआरपी की चयन प्रक्रिया जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।