सपा अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी देने वाले पर मुकदमें की मांग
Badaun News - सपा अधिवक्ता सभा ने सिविल लाइन कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। पत्र में कहा गया है कि 12 अप्रैल को लखीमपुरी खीरी में एक युवक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी है। सभा ने युवक...

सपा अधिवक्ता सभा की ओर से सिविल लाइन कोतवाली पर एक शिकायती पत्र दिया गया है। शिकायती पत्र में सभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि 12 अप्रैल को लखीमपुरी खीरी में वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक खुलेआम अपने साथियों के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो में युवक के साथ अन्य युवक भी मौजूद हैं। जो उसका चुपचाप समर्थन करते हुए उकसा रहें हैं। जिससे साफ प्रतीत होता है कि युवक द्वारा सार्वजनिक शांति,लोकतांत्रिक व्यवस्था तथा सामाजिक सौहार्द भंग कर कानून व्यवस्था को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। सभा के पदाधिकारियों ने आरोपी युवक की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत करने वालों में सतेंद्र पाल, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।