ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Badaun News - पालपुर गांव के मजरा खंगार नगला में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक बाइक से हुसैनपुर पुख्ता बाजार जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने...

पालपुर गांव के मजरा खंगार नगला के पास देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पालपुर गांव के तीन युवक बाइक से हुसैनपुर पुख्ता बाजार जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मुज़रिया थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के रहने वाले कामेश 15 वर्ष पुत्र सुरेश, नीरज 16 वर्ष पुत्र जुगेंद्र सिंह और झंडू 18 वर्ष पुत्र होरीलाल घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं नीरज और झंडू का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है। कामेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। होली के दिन ही कामेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।