ओवरलोडिंग के चलते दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग
Badaun News - बिल्सी के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज में बुधवार शाम ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई। आग कुछ बंदरों द्वारा केबल के झूलने से लगी। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में काफी मेहनत...

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज में बुधवार की शाम ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लग गई। जिससे पूरे मोहल्ले की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। सूचना के बाद संयुक्त रूप से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नगर पालिका परिषद के नलकूप संख्या दो के पास 400 केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैं। प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि करीब चार बजे कुछ बंदर ट्रांसफार्मर से जा रही केबल पर झूल रहे थे। जिससे कुछ तार आपस में भिड़ गए। जिससे ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ते ही अचानक से चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर धीरे-धीरे जल गए। इधर जेई दिनेश कुमार ने बताया कि दो ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद दो मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। फुंके ट्रांसफार्मर बदलकर कल 10 अप्रैल की शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।