Dr B R Ambedkar Jayanti Celebrations in Schools with Competitions and Programs बच्चों को आंबेडकर के जीवन से कराया जाएगा परिचित, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsDr B R Ambedkar Jayanti Celebrations in Schools with Competitions and Programs

बच्चों को आंबेडकर के जीवन से कराया जाएगा परिचित

आगामी 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर सभी स्कूलों में कार्यक्रम करने के आदेश जारी,आगामी 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर सभी स्कूलों में कार्यक्रम करने के

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 12 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को आंबेडकर के जीवन से कराया जाएगा परिचित

सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों को कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से परिचित कराया जाएगा। साथ ही बच्चों के बीच आंबेडकर के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इसके लिए सीईओ ने 14 अप्रैल को हर निजी व सरकारी स्कूल में आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। आगामी 14 अप्रैल को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इस बार शिक्षा विभाग ने डॉ आंबेडकर की जयंती को बड़े स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने डॉ आंबेडकर जंयती पर जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें डॉ आंबेडकर की जीवनी, उनके द्वारा समाज में किए गए कार्य, संविधान निर्माण आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आंबेडकर को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, चित्रकला, पोस्टर, नाटक और भाषण आदि प्रतियोगिता कराई जाए। साथ ही विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाए। सीईओ केके गुप्ता ने बताया कि निर्देशानुसार सभी बीईओ के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार की पहल से बच्चे अपने देश के महापुरुषों के बारे में जान सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।