गोविंद विद्यालय में सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता संपन्न
गोविंद विद्यालय तमोलिया में शनिवार को 'सिट एंड ड्रा' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित किया गया। कक्षा 1 से 8 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर...
गोविंद विद्यालय तमोलिया के प्रांगण में 'सिट एंड ड्रा 'प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसमें विद्यार्थियों के समूह को चार वर्गों में बांटा गया । समूह 'ए 'में कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थी, समूह' बी 'में कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थी,समूह 'सी 'मे कक्षा 5 और 6 के विद्यार्थी तथा समूह 'डी ' मे कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी प्रस्तुत की।इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य सुश्री कृष्ण मोदक, हेड ऑफ़ एच ओ डी नौशाद रजिया , सीनियर कोऑर्डिनेटर हरविंदर कौर , जूनियर कोऑर्डिनेटर शबाना परवीन उपस्थित थी एवं प्रतियोगिता की प्रभारी नंदिनी शर्मा, विभा कुमारी की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई। निर्णायक मंडली मे शिक्षिका जसविंदर कौर और पूनम कुमारी उपस्थित थीं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।