मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। उद्घाटन संजय चौधरी ने किया और डॉ. निर्जला झा की देखरेख में डॉक्टरों की टीम ने सहयोग...
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन संजय चौधरी ने किया। शिविर में कुल मिलाकर 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। झारखंड के जमशेदपुर ब्लड बैंक की चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्जला झा के मार्गदर्शन में जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉक्टरों की एक टीम ने रक्तदान करने में मदद की। कार्यक्रम को स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों, संकाय सदस्यों और छात्रों से समर्थन मिला। स्कूल कैबिनेट ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करती है, यह लगातार 26वां साल है। विद्यालय प्रबंध समिति के मानद सचिव डॉ. डीपी. शुक्ला ने भी इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की। इसमें मोली देब, बिंदु आहूजा, सुब्रतो विश्वास और श्रीशेंदु विश्वास सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रधानाचार्या संगीता सिंह और उप प्रधानाचार्याओं ने रक्तदान शिविर में मार्गदर्शन प्रदान किया। 12 ए के ऑरिक देब और उन्नति शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।