Violent Clash Erupts Over Minor Dispute in Wazirganj Village Wedding रंजिश में घर पर किया हमला, बाइक में लगा दी आग, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViolent Clash Erupts Over Minor Dispute in Wazirganj Village Wedding

रंजिश में घर पर किया हमला, बाइक में लगा दी आग

Badaun News - सैदुपर के वजीरगंज क्षेत्र के पुसगवां गांव में शादी के दूसरे दिन मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया और एक बाइक में आग लगा दी। इस घटना में दो लोग घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
रंजिश में घर पर किया हमला, बाइक में लगा दी आग

सैदुपर, संवाददाता। वजीरगंज क्षेत्र के पुसगवां गांव में शादी के दूसरे दिन मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे, ईंट पत्थर चले। इस दौरान एक बाइक में आग लगा दी गई। इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार नौ अप्रैल को शादी समारोह था। गुरुवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने पहले कार से कुचलने की कोशिश की फिर लाठी-डंडों और रॉड से हमला बोला। हमलावरों ने एक बाइक में आग भी लगा दी। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की। चर्चा है कि बारात में हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट व पथराव का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय से राशिद और उसके साथियों उसकी भांजी को लेकर फब्तियां कसते थे। कई बार आरोपियों को समझाया गया लेकिन नहीं माने आज उसी प्रकरण और पहले की रंजिश को लेकर दोबारा विवाद हो गया। रंजिश के चलते राशिद पुत्र जफरुद्दीन, शहनबाज पुत्र जफरुद्दीन, शेर मोहम्मद पुत्र नवी अहमद, अखलाख पुत्र सगीर अहमद, आमिर पुत्र नवी अहमद, मुस्लिम पुत्र मुख्तयार समेत 4-5 अज्ञात लोग लाल रंग की कार से पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया। आरोपियों ने मोहम्मद आदिल व आफताब को कार से कुचलने की कोशिश की लेकिन वह कूदकर बच निकले। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। आरोप है शाहबे आलम की बाइक में आग लगा दी गई। इसके अलावा मौके पर मौजूद कई बाइकें क्षतिग्रस्त भी हो गईं। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।