Workshop on Research Methodology Dr Vikrant Upadhyay Discusses Data Analysis and Sampling Techniques व्याख्यान में सैंपलिंग के प्रकार बताये, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWorkshop on Research Methodology Dr Vikrant Upadhyay Discusses Data Analysis and Sampling Techniques

व्याख्यान में सैंपलिंग के प्रकार बताये

Badaun News - दास कॉलेज में रिसर्च मेथोडोलॉजी कार्यशाला के तीसरे दिन, प्रो. डॉ. विक्रांत उपाध्याय ने आंकड़ों के विश्लेषण और सैंपलिंग के प्रकारों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने शोध में सैंपलिंग की उपयोगिता और इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
व्याख्यान में सैंपलिंग के प्रकार बताये

दास कॉलेज में रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर आधारित कार्यशाला के तीसरे दिन रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर डॉ. विक्रांत उपाध्याय ने आंकड़ों का विश्लेषण एवं विवेचन विषय पर व्याख्यान पेश किया। व्याख्यान में सैंपलिंग के प्रकार प्रोबेबिलिटी और नो प्रोबेबिलिटी स्टैंडर्ड एरर आदि विषयों के साथ सांख्यिकीय तथ्यों के शोध में विश्लेषण को स्पष्ट किया। डॉ. उपाध्याय ने शोध में किस प्रकार सैंपलिंग की जाती है इसका विश्लेषण किया एवं शोध में इसकी क्या उपयोगिता है इस पर भी प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर प्रतिभागियों के बीच डिबेट आयोजन के लिए विषय दिया गया। अंत में शोध विकास समिति के सदस्य डॉ. आशीष कुमार गुप्ता ने रिसोर्स पर्सन का आभार व्यक्त किया। शोध निदेशक प्रोफेसर मनवीर सिंह द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।