बेहोशी की हालत में मिली युवती, परिजनों को सौंपी बेहोशी की हालत में मिली युवती, परिजनों को सौंपी
Badaun News - बदायूं में इंदिरा चौक पर एक युवती बेहोश मिली। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवती ने बताया कि वह फिरोजाबाद की निवासी है और 5 अप्रैल को सहेलियों के साथ घूमने निकली थी। उसके परिवार को सूचना दी...

बदायूं,संवाददाता। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद होश में आने पर युवती ने अपना नाम और पता फिरोजाबाद जिले का बताया। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिवार के लोगों को सूचना देकर बुलाया।
जिला अस्पताल पहुंचे युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पांच अप्रैल को अपनी सहेलियों के साथ घर से घूमने निकली थी। उसके बाद कहां चली गई। इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। परिवार के लोग चिंतित हैं कि वह यहां कैसे पहुंची, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। चर्चा यह भी है कि युवती रामपुर में एक युवक से मिलने गई थी और वहीं से रोडवेज बस के जरिए बदायूं पहुंची। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती नशे की हालत में थी और रोडवेज बस का चालक व परिचालक उसे बदायूं में उतारकर चले गए।
वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवती को रात में बेसुध हालत में पाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद जब वह होश में आई तो उसने परिजनों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उनके बुलाने पर युवती को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है कि वह किस परिस्थिति में यहां तक पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।