आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने परियोजना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Bagpat News - अमीनगर सराय, संवाददाता।आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने परियोजना अधिकारी को सौंपा ज्ञापनआंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने परियोजना अधिकारी को सौंपा ज्ञापनआंगनबाड़ी

अमीनगर सराय, संवाददाता। गुरुवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकत्री इकठ्ठा हुई। ब्लॉक अध्यक्ष रेनू देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम 17 सूत्रीय ज्ञापन बाल विकास परियोजना प्रभारी, सीडीपीओ अलका रानी को सौंपा गया । आंगनवाड़ी कार्यकत्र्री संजो यादव ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए 2 जी मोबाइल फोन है जिनसे ऑनलाइन कार्य करना संभव नहीं है। बेसिक स्कूलों की तरह आंगनवाड़ी केंद्रों में भी ग्रीष्म अवकाश देने, राशन डीलर मिलने वाला राशन सीधे आंगनवाड़ी को दिये जाने, ब्लॉक मीटिंग व रैलियों में आंगनबाड़ियों को नहीं बुलाया जाने आदि मागों के लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर बबली, कविता, मीना, गीता, मुकेश, सुदेश, प्रीति, सुषमा आदि कार्यकत्री मौजूद थी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।