प्रतियोगिता में भाग लेने कई प्रदेशों से पहुंचे तीरंदाज
Bagpat News - प्रतियोगिता में भाग लेने कई प्रदेशों से पहुंचे तीरंदाजप्रतियोगिता में भाग लेने कई प्रदेशों से पहुंचे तीरंदाजप्रतियोगिता में भाग लेने कई प्रदेशों से पह

वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में सात दिवसीय तीरंदाजी शिविर व प्रतिभा खोज कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज प्रतिभाग करेंगे। देश के कौने कौने से पहुंचने वाले तीरंदाजी मेडलिस्ट देर शाम तक धनौरा एकेडमी पर पहुंचेंगे। राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी पर 22 अप्रैल की मंगलवार की शाम से 30 अप्रैल तक विशेष तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पायल नाग गौरी ओडिशा दुनिया की पहली बिना हाथ और पैर की तीरंदाज राष्ट्रीय में डबल गोल्ड, खेलो इंडिया पैरा गेम्स में सिल्वर मैडल, ज्योति बालियान मुजफ्फरनगर पैरालंपियन अंतराष्ट्रीय पदक विजेता एवं एसएआई में कोच,मधु वेदवान धनौरा टीकरी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पदक विजेता,मनोज यादव बरेली, रिंकू हाथरस, सचिन वेदवान, शुभम कश्यप, शिवम वेदवान, शावेज, रोहित, अर्जुन, तनु, मोनिका, कार्तिक, अवयुक्ता आदि राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय तीरंदाज प्रतिभाग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।