Archery Camp and Talent Search Program at Vedwan Archery Academy शिविर में खिलाड़ियों को कराया तीरंदाजी का अभ्यास, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsArchery Camp and Talent Search Program at Vedwan Archery Academy

शिविर में खिलाड़ियों को कराया तीरंदाजी का अभ्यास

Bagpat News - वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में तीरंदाजी शिविर और प्रतिभा खोज कार्यक्रम चल रहा है। इस शिविर में तीरंदाजी के कोच ने नए और मैडल विजेता तीरंदाजों को निशानेबाजी की बारीकियां सिखाईं। विभिन्न स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 24 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में खिलाड़ियों को कराया तीरंदाजी का अभ्यास

वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में चल रहे तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में तीरंदाजी का अभ्यास कराया गया। तीरंदाजी कोच ने मैडल विजेता एवं नए तीरंदाजों को एक साथ अभ्यास कराते हुए निशानेबाजी की बारीकियां बताई। वेदवान आर्चरी एकेडमी धनौरा टीकरी में चल रहे तीरंदाजी शिविर एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में दूसरे दिन मुजफ्फरनगर, मेरठ, उत्तराखंड आदि स्थानों से आए तीरंदाजों ने तीरंदाजी के गुर सीखे तथा जूनियर तीरंदाजों को अपने अनुभव के टिप्स दिए। मैडल विजेता तीरंदाजों ने जमकर निशाने लगाए। कोच कुलदीप वेदवान ने तीरंदाजों को अभ्यास कराते हुए बताया की तीरंदाज तभी सफलता पा सकेगा जब वह अपने खेल के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेगा। तीरंदाजों से निशानेबाजी शुरू करने से पहले शारीरिक कसरत कराई। शिविर में पायल नाग गौरी ओडिशा भी पहुंच कर अभ्यास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।