महामंत्री पर हमले के विरोध में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
Bagpat News - जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री कल्याण सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे वह बाल-बाल बच गए। इस घटना के विरोध में अधिवक्ता न्यायायिक कार्यों से विरत रहे। उन्होंने पुलिस से हमलावरों की शीघ्र...

जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री कल्याण सिंह पर हमला होने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता न्यायायिक कार्यो से विरत रहे। जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री कल्याण सिंह पर तीन दिन पहले बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने फायर झौंका था। कल्याण सिंह ने बताया था कि उनके फार्म पर गेहूं की कटाई चल रही थी। उसके चाचा मजदूरों के साथ गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग करा रहे थे। शाम करीब सात बजे वह घर से चाचा ओर मजदूरों का खाना लेकर खेत पर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक खेत के पास पहुंची, तो पीछे से एक बाइक आई। उस पर तीन बदमाश सवार थे। आरोप लगाया कि इसके बाद बदमाशों ने तमंचे से फायर झौंका, लेकिन वह गोली लगने से बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक वह बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। जिसके चलते अधिवक्ता आक्रोशित हो चले है। मंगलवार को वे घटना को लेकर न्यायायिक कार्यों से विरत रहे। उनका कहना है कि यदि हमलावर जल्द ही नहीं पकड़े गए, तो बड़े आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। वहीं, अधिवक्ताओं ने महामंत्री कल्याण सिंह को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
-------
सिपाहियों की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
बागपत। एटीएम में 5.26 करोड़ रुपये के गबन में जेल में बंद चंडीगढ़ पुलिस के सिपाही सतीश और समुंदर ने न्यायालय में जमानत याचिका दायर कराई। उस पर सुनवाई के लिए 29 अप्रैल नियत की गई थी। मंगलवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते गबन के आरोपी सिपाही सतीश और समुंदर की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई। इस प्रकरण में दोनों सिपाहियों समेत 18 आरोपी जेल में बंद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।