Changing Weather Patterns Cause Health Concerns in Baghpat मौसम: सुबह-शाम राहत, दोपहर में धूप निकाल रही पसीना, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsChanging Weather Patterns Cause Health Concerns in Baghpat

मौसम: सुबह-शाम राहत, दोपहर में धूप निकाल रही पसीना

Bagpat News - - पिछले कई दिनों से बिगड़ा हुआ है मौसम का मिजाजमौसम: सुबह-शाम राहत, दोपहर में धूप निकाल रही पसीनामौसम: सुबह-शाम राहत, दोपहर में धूप निकाल रही पसीनामौसम

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 15 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
मौसम: सुबह-शाम राहत, दोपहर में धूप निकाल रही पसीना

मौसम का मिजाज दिन-व-दिन बदल रहा है। सुबह एवं शाम को बादल छा जाने से जहां गर्मी से राहत मिलती है, तो दोपहर में तेज धूप लोगों का हाल बेहाल कर रही है। सुबह सवेरे निकलने वालों को मौसम में नमी का सामना करना पड़ता है, तो दोपहर में तेज धूप छा जाती है। मौसम का बदला हुआ मिजाज लोगों को बीमार भी बना रहा है। शरीर हर कुछ घंटे पर मौसम में होने वाले इस बदलाव के चलते प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। बागपत में मौसम का मिजाज पिछले कई दिनों से बिगड़ा हुआ है। दोपहर में तापमान तेजी से बढ़ता है, तो रात के तापमान में कमी आती है। मंगलवार को मौसम का मिजाज पल-पल पर बदलता रहा। दोपहर में जहां तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया, तो रात में तापमान 20 डिग्री दर्ज हुआ। रात में कूलर चलाकर सोने वालों को सुबह के वक्त सर्दी का अहसास हुआ। इस स्थिति में लोगों को सुबह के वक्त कूलर बंद करने पड़ते हैं। सोमवार रात भी मौसम काफी सर्द रहा। इसका असर मंगलवार की सुबह तक रहा। सुबह के वक्त लोगों को सर्दी का अहसास हुआ, लेकिन फिर धूप निकलने के बाद में तेजी से पारा चढ़ा, तो लोग गर्मी का अहसास करने लगे। दोपहर में तेज धूप की तपिश को देख राहों पर भी सन्नाटा छाया रहा। लिहाजा सड़क और बाजार में सन्नाटा छाया रहा। वहीं, बदलते मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़नी शुरू कर दी है। मंगलवार को अवकाश के बाद अस्पताल खुले, तो उनमें मरीजों की लंबी कतार लग गई। जिला अस्पताल में एक हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें सर्वाधिक वायरल से ग्रसित थे। चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी।

--------

भटक रहे हड्डी रोग के मरीज

जिला अस्पताल में कई महीनों से हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। इसके अलावा कई अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। जिसके चलते हड्डी के साथ ही कई अन्य प्रकार के रोगों से ग्रसित मरीज परेशान बने हुए है। पर्चा बनवाकर डॉक्टरों को दिखाने पर उन्हें मेरठ मेडिकल या फिर अन्य किसी अस्पताल में जाने की सलाह दी जाती है। मजबूरी में मरीजों को मेरठ या फिर अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।