Chhaprauli s Sagar Kaushik Achieves UPSC Rank 675 Inspires with Dedication छपरौली के सागर कौशिक ने यूपीएससी में हासिल की 675वीं रैंक, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsChhaprauli s Sagar Kaushik Achieves UPSC Rank 675 Inspires with Dedication

छपरौली के सागर कौशिक ने यूपीएससी में हासिल की 675वीं रैंक

Bagpat News - छपरौली के सागर कौशिक ने यूपीएससी में 675वीं रैंक हासिल की है। वह नागपुर में इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर हैं। सागर ने अपने पांचवे प्रयास में यह सफलता पाई, जबकि उनके परिवार की शिक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 24 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
छपरौली के सागर कौशिक ने यूपीएससी में हासिल की 675वीं रैंक

छपरौली के रहने वाले सागर कौशिक ने यूपीएससी में 675वीं रैंक हासिल कर कस्बे व जिले का नाम रोशन किया है। छपरौली निवासी सागर कौशिक वर्तमान में नागपुर में इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पांचवे प्रयास में 675वीं रैंक हासिल की हैं। वर्तमान में सागर कौशिक का परिवार जनकपुरी दिल्ली रहता है। सागर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और वहीं रहते हुए अपनी यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। उनके चाचा आज भी छपरौली में किसान हैं। सागर के पिता राजीव कुमार कौशिक यूरोप एयरपोर्ट में टीम लीडर के पद पर हैं और मां स्नेहलता एक पूर्व शिक्षिका हैं। उनके दादा राजकुमार शर्मा सेवानिवृत्त अध्यापक रहे हैं। यह शिक्षित पारिवारिक पृष्ठभूमि सागर की सफलता की नींव बनी। सागर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ऑफिस में कार्य करते और रात को करीब 5 घंटे पढ़ाई करते थे। पिछले 6 महीनों में उन्होंने न कोई पारिवारिक फंक्शन अटेंड किया, न ही घर गए। सागर ने 2023 में 547वीं रैंक के साथ आईआरएस सेवा में चयन पाया और नागपुर में पोस्टिंग ली। इसके बावजूद उन्होंने फिर से तैयारी की और अब 675वीं रैंक के साथ एक और बार यूपीएससी क्लियर किया।

-----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।