CRPF Day Assistant Commandant Pradeep Rathi Honored with Gallantry Award by Amit Shah सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में बागपत के सहायक कमांडेंट सम्मानित, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCRPF Day Assistant Commandant Pradeep Rathi Honored with Gallantry Award by Amit Shah

सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में बागपत के सहायक कमांडेंट सम्मानित

Bagpat News - टीकरी कस्बे के रहने वाले हैं सहायक कमांडेंट प्रदीप राठी, साहसिक कार्य करने के लिए हुए सम्मानितसीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में बागपत के सहायक कमांडेंट स

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 18 April 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में बागपत के सहायक कमांडेंट सम्मानित

86वे सीआरपीएफ दिवस परेड के अवसर पर टीकरी कस्बे के सहायक कमांडेंट प्रदीप राठी को साहसिक कार्य के लिए मध्यप्रदेश के नीमच में गृहमंत्री अमित शाह ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। इससे पहले भी कमांडेंट को कई बार सम्मानित किया जा चुका है। टीकरी कस्बा निवासी प्रदीप राठी पुत्र श्याम सिंह पुलवामा में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात है। 11 मार्च 2022 को पुलवामा आतंकवादी गति विधियों की सूचना मिलने पर जो टीम गठित की गईउसका नेतृत्व प्रदीप राठी ने किया। सहायक कमांडेंट प्रदीप राठी के नेतृत्व में टीम ने दो आतंकवदियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाई। इसी वीरता पर गुरुवार को मध्यप्रदेश के नीमच में हुए 86 वां सीआरपीएफ दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने सहायक कमांडेंट प्रदीप राठी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। कमांडेंट को सीआरपीएफ महानिदेशक द्वारा एक आंतरिक सुरक्षा पदक, चार बार डिस्क पदक के साथ प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित भी किया जा चुका है। कमांडेंट को वीरता पुरस्कार मिलने पर उदयवीर राठी, धर्मपाल राठी, मा. विजयसिंह राठी, सतबीर राठी, कृष्णपाल, सुधीर राठी, विपिन राठी, अमरपाल, योगेश आदि ग्रामीणों ने हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।