Fire Breaks Out in Snack Factory Due to Short Circuit Millions Lost नमकीन बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, दो मकानों में आई दरार, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFire Breaks Out in Snack Factory Due to Short Circuit Millions Lost

नमकीन बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, दो मकानों में आई दरार

Bagpat News - शहर की महावीर गली में गुरुवार रात शॉट सर्किट के कारण एक नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने घंटों की मेहनत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 3 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
नमकीन बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, दो मकानों में आई दरार

शहर की महावीर गली में गुरुवार की देररात शॉट सर्किट होने से नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गए। घंटों की कड़ी मशक्कत के जरिए आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। बागपत महावीर वाली गली में भारत फूड प्रोडेक्ट के नाम से नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

फैक्ट्री से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही खेकड़ा, बड़ौत, बागपत पुलिस लाइन से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित फैक्ट्री मालिक के अनुसार आग में दो से ढाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हुआ है। वहीं, लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में दुर्गंध की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुईं --------- पड़ोसियों के मकान में आई दरारें नमकीन की फैक्ट्री में आग लगने से धमाका होने के बाद पड़ोस में रहने वाले प्रवीण और संजीव के मकान में दरार आ गई। मोहल्ले के रहने वाले गौरव, सुमित, विमला, पंकज, विक्रम, संतोष, रामकुमार, मोनू आदि ने बताया जिस समय आग लग रही थी, तो दहशत के चलते लोग घरों से बाहर आकर बैठ गए थे। धमाके की वजह बच्चे डर गए परिवार के लोग बच्चों को लेकर गली के बाहर बैठ गए आग शांत होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।