Fire Erupts in Palda Village Due to Electric Transformer Spark Two Houses Burned ट्रांसफार्मर की चिंगारी से जले बिटौड़े, ग्रामीणों ने किया हंगामा, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFire Erupts in Palda Village Due to Electric Transformer Spark Two Houses Burned

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से जले बिटौड़े, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Bagpat News - ट्रांसफार्मर की चिंगारी से जले बिटौड़े, ग्रामीणों ने किया हंगामाट्रांसफार्मर की चिंगारी से जले बिटौड़े, ग्रामीणों ने किया हंगामाट्रांसफार्मर की चिंगारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 23 April 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मर की चिंगारी से जले बिटौड़े, ग्रामीणों ने किया हंगामा

पलड़ा गांव में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से दो बिटोडे में आग लग गई। ग्रामीणों ने कान्हड़ बिजली घर पर सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई तथा आग पर काबू पाया। आग लगने से दो बिटोडे जल कर राख हो गए।

पलड़ा गांव में रखे 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से चिंगारी गिरकर नीचे खड़ी घास में आग लग गई जो कुछ ही दूरी पर खड़े दो बिटोडे तक पहुंच गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर आस पास खेल रहे छोटे बच्चों को वहां से भगाया तथा कान्हड़ बिजली घर पर सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई। इसके बाद पानी मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कुलदीप व नौशाद के दो बिटोडे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने पावर कारपोरेशन के खिलाफ हंगामा किया। आरोप लगाया की ट्रांसफार्मर की एक खूंटी काफी समय से आधी नीचे लटक रही थी जिससे कई बार पहले भी इसी तरह चिंगारी गिरकर नीचे आग लग चुकी है। इस संबंध में एसडीओ बड़ौत द्वितीय रजत गुप्ता का कहना है कि मौके पर अवर अभियंता टीम के साथ ट्रांसफार्मर की खूंटी एवं लीड बदलवाने के लिए भेज दिए गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।