Food Safety Connect App Launched to Combat Adulteration in Food Products मोबाइल ऐप से मिलावटखोरी पर कसी जाएगी नकेल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFood Safety Connect App Launched to Combat Adulteration in Food Products

मोबाइल ऐप से मिलावटखोरी पर कसी जाएगी नकेल

Bagpat News - - ऐप पर लोग कर सकेंगे मिलावटखोरी की शिकायतमोबाइल ऐप से मिलावटखोरी पर कसी जाएगी नकेलमोबाइल ऐप से मिलावटखोरी पर कसी जाएगी नकेलमोबाइल ऐप से मिलावटखोर

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 28 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल ऐप से मिलावटखोरी पर कसी जाएगी नकेल

अब मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई महज एक क्लिक की दूरी पर होगी। शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक नई पहल की है। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए फूड सेफ्टी कनेक्ट एप लांच किया गया है। इसके जरिए मिलावटखोरी की शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी। जिसके तहत होटल, रेस्टोरेंट और खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे। इन स्टीकरों में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर उपभोक्ता सीधे मोबाइल ऐप के जरिए मिलावट की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। फूड सेफ्टी कनेक्ट एप पर मोबाइल के जरिए मिलने वाली शिकायतों का टीम त्वरित संज्ञान लेगी और मौके पर जाकर मामले की जांच भी करेगी।

इससे उपभोक्ताओं को न सिर्फ सुविधा मिलेगी, बल्कि मिलावटखोरों पर लगाम कसने में भी मदद होगी। खास बात यह है कि एप के जरिए दर्ज होने वाली शिकायत का निस्तारण एक घंटे में करना होगा। विभाग के उच्च अधिकारी तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मौके पर भेजेंगे और नमूने आदि भी लिए जाएंगे। वर्तमान में शिकायत करने के कई दिनों बाद टीम मौके पर पहुंचती है। तब तक मिलावटी सामान को मौके से हटा दिया जाता है। एप की मदद से उपभोक्ता मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों की जानकारी फोटो के साथ एप पर दर्ज कर सकेंगे। -------- व्यापारी लाइसेंस को कर सकेंगे आवेदन फूड सेफ्टी कनेक्ट एप के लांच होने के बाद व्यापारियों को भी सहूलियत होगी। उन्हें लाइसेंस और पंजीकरण के लिए अब कार्यालय की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी। लाइसेंस के लिए एप के जरिए विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद विभाग ऑनलाइन सत्यापन के बाद लाइसेंस जारी करेगा। -------- होटल, रेस्तरां आदि की जानकारी भी मिलेगी सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने बताया कि भविष्य में इस एप पर होटल, रेस्तरां समेत मिठाई आदि की दुकानों की जानकारी भी मिलेगी। उपभोक्ता जिले में कितने होटल, रेस्तरां, दुकान आदि हैं, पूरी जानकारी देख सकेंगे। इसमें, संचालक का नाम, पंजीकरण नंबर आदि की जानकारी भी मिलेगी। -------- कोट- शासन की ओर से फूड सेफ्टी कनेक्ट एप को लाँच किया गया है। इसे उपभोक्ता मोबाइल पर डाउनलोड कर मिलावट करने वाले व मिलावटी सामग्री की बिक्री करने वालों की सूचना एप पर अपलोड कर सकेंगे। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी और शिकायतकर्ता को कार्रवाई की जानकारी देगी। मानवेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषध प्रशासन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।