Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsKishanpur Baral Farmers Seminar Profitable Crop Insights Shared
किसानों को बागवानी और फसलों की जानकारी दी
Bagpat News - रमाला, संवाददाता। किसानों को बागवानी और फसलों की जानकारी दीकिसानों को बागवानी और फसलों की जानकारी दीकिसानों को बागवानी और फसलों की जानकारी दीकि
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 11 May 2025 01:20 AM

किशनपुर बराल गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मिल के उपसभापति और कृषि और बागवानी सलाहकार ने किसानों को बागवानी व मुनाफे वाली फसलों की जानकारी दी। किशनपुर बराल स्थित एम्ब्रोसिया किसान प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित गोष्ठी में उपसभापति जयदेव सिंह ने कहा कि किसानों को गन्ने की फसल के अलावा मुनाफे वाली फसलें जैसे स्वीट कार्न, लीची, अमरूद स्ट्रौबरी इस मौके पर निरपाल चौधरी, गन्ना पर्यवेक्षक राजपाल सिंह, अजय कुमार, ओम कुमार, विवेक कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।