रटौल नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में एक करोड़ के प्रस्ताव पास
Bagpat News - रटौल कस्बे की नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। चेयरमैन जुनैद फरीदी की अध्यक्षता में सब्जी मंडी पर कर, मीट दुकानों से शुल्क और नई कॉलोनियों पर टैक्स...

रटौल कस्बे में नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में कस्बे के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सर्वसम्मति से एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। चेयरमैन जुनैद फरीदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सब्जी मंडी पर कर लगाने, मीट की दुकानों से शुल्क वसूलने और नई कॉलोनियों पर टैक्स निर्धारण जैसे मुद्दों पर भी विचार किया गया। साथ ही कस्बे की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत और अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए योजनाएं बनाई गईं। सर्वसम्मति से करीब एक करोड़ के विकास कार्यो के प्रस्ताव किए गए। बैठक में सभासद महबूब, सचिन, नजारत चौधरी, उबैद उल्ला, इमरान, महबूब अंसारी, मोंटी सैफी सहित कई सदस्य मौजूद रहे और विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।