Olympian Boxer Vijender Singh Inspects Indoor Stadium for Boxing Academy in Badaut जेवी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में बनेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी एकेडमी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsOlympian Boxer Vijender Singh Inspects Indoor Stadium for Boxing Academy in Badaut

जेवी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में बनेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी एकेडमी

Bagpat News - ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने बड़ौत में जनता वैदिक कॉलेज के इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएम योगी से मुक्केबाजी को गोद लेने का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी भी खेलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 24 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
जेवी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में बनेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी एकेडमी

ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह बुधवार को बड़ौत पहुँचे। यहां पर उन्होंने मुक्केबाजी एकेडमी बनाये जाने को जनता वैदिक कॉलेज के इंडोर स्टेडियम का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही कॉलेज प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों से भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। दरअसल, ओलंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने जनता वैदिक कॉलेज के इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया। यह स्टेडियम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया था, लेकिन रखरखाव न होने के चलते अधिकांश समय इसपर ताला लटका रहता है। विजेंद्र सिंह ने स्टेडियम में मौजूद सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखा। इन दौरान उन्होंने वहां मौजूद रहे कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह से भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मन्त्रणा की। बता दें कि मुक्केबाज विजेंद्र सिंह व यूपी मुक्केबाजी एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार ने दो दिन पहले सीएम योगी से मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम को मुक्केबाजी को गोद लेने व आयोजन के साथ जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने का प्रस्ताव रखा था। ओलंपियन मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम से मुलाकात में उन्होंने मुक्केबाजी को उत्तर प्रदेश द्वारा गोद लेने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही लखनऊ व उत्तर प्रदेश में अन्य स्टेडियम में प्रोफेशनल लीग के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया था। सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाया था।

बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वहीं दूसरी ओर खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी भी सक्रिय हैं। यही कारण है कि जेवी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम को मुक्केबाजी एकेडमी बनाए जाने को प्राथमिकता के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर उनको जिम्मेदारी मिली तो वे जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने के साथ ही आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्या मिलेगा:

उत्तर प्रदेश के गोद लेने के बाद मुक्केबाजी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजन उत्तर प्रदेश में होंगे। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएगी। एसी हॉल, हॉस्टल सुविधा, कोच, इक्विपमेंट, फीजियो, ट्रेनर, जिम, रिकवरी सेशन आदि सुविधाएं मिलेंगी। अगर जेवी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम का चयन हो जाता है तो यह न केवल क्षेत्र के मुक्केबाज खिलाड़ियों को बड़ी सौगात होगी बल्कि यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी प्रतियोगिता भी होंगी।

कबड्डी की तर्ज पर होगी मुक्केबाजी लीग

यूपी के गोद लेने के बाद यहां प्रो कबड्डी की तर्ज पर लीग का आयोजन होना शुरू हो जाएगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।