पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सेवानिवृत कर्मचारियों ने दिया धरना
Bagpat News - पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सेवानिवृत कर्मचारियों ने दिया धरनापुरानी पेंशन बहाली को लेकर सेवानिवृत कर्मचारियों ने दिया धरनापुरानी पेंशन बहाली को लेकर स

फाइनेंशियल बिल 2025 में पेंशनरी नियमों में प्रस्तावित बदलावों के खिलाफ मंगलवार को जिले के पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम के माध्यम से भेजा।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन बागपत शाखा के अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह तोमर व सचिव सुरेंद्र पाल मोघा के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों को नए वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखने पर गहरी नाराजगी जताई गई।
मांग पत्र में कहा गया है कि वेतन पुनरीक्षण और पेंशन पुनरीक्षण को अलग-अलग करने का प्रयास अस्वीकार्य है। साथ ही, महंगाई राहत को महंगाई भत्ते से डी-लिंक करने की मंशा भी पेंशनरों के हितों के विरुद्ध है। पेंशनरों ने मांग की कि केंद्र सरकार जल्द आठवें वेतन आयोग का गठन कर उसमें पेंशन पुनरीक्षण को भी शामिल करे और पेंशनरों को मिलने वाली राहत पर किसी प्रकार की देरी या कटौती न की जाए। प्रदर्शनकारियों ने एनपीएस और यूओपीएस की जगह ओपीएस को ही लागू करने, और पेंशन राशिकरण की अवधि 15 से घटाकर 10 वर्ष करने की मांग भी दोहराई। इस मौके पर वासुदेव, मुकेश राज, विनोद शर्मा, दिनेश शर्मा, ओमवीर तोमर, राजेंद्र सिंह, रामकुमार आदि मौजूद रहे।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।