Police Recover 5 Crore from ATM Scam Accused Rocky and Gaurav in Baghpat बागपत : गबन के आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए 5 करोड़ रुपये, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice Recover 5 Crore from ATM Scam Accused Rocky and Gaurav in Baghpat

बागपत : गबन के आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए 5 करोड़ रुपये

Bagpat News - बागपत पुलिस ने एटीएम घोटाले के मुख्य आरोपियों रॉकी और गौरव की निशानदेही पर 5 करोड़ रुपये बरामद किए। ये दोनों आरोपी 25 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे और बैंक से 5.26 करोड़ रुपये निकालकर एटीएम में नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 7 April 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : गबन के आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए 5 करोड़ रुपये

एटीएम में डालने के लिए 5.26 करोड़ रुपये बैंक से लेकर उनको हड़प कर जाने वाले मुख्य आरोपियों रॉकी और गौरव की निशानदेही पर पुलिस ने शामली और बागपत के दो गांवो से करीब पांच करोड़ रुपए बरामद किए हैं। कोर्ट से बागपत पुलिस को आरोपियों का पांच दिन का रिमांड मिला था, जिसके चौथे दिन रविवार को पुलिस के हाथ ये बड़ी सफलता लगी है। गौरव ने आरिफपुर खड़खड़ी गांव में अपने घर में गड्ढा खोदकर तो रॉकी ने अपने गांव हसनपुर जिला शामली में खेत में रुपये दबाए हुए थे। रिमांड की अवधि पूरी होने पर सोमवार (आज) को इन दोनों के साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के इंस्पेक्टर समेत सभी छह आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। दोनों मुख्य आरोपी गौरव निवासी आरिफपुर खड़खड़ी और रॉकी निवासी हसनपुर जिला शामली 25 मार्च को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए थे। दरअसल, बागपत जनपद के एटीएम में केश डालने का काम मेरठ की एक निजी कम्पनी को मिला हुआ है। गौरव और रॉकी इसी कम्पनी में एटीएम में केश डालने का काम करते थे। मार्च में उन्होंने बैंक से साढ़े पांच करोड़ रुपये निकाले मगर उन्हें एटीएम में नहीं डाला गया। जानकारी मिलने पर बैंक अधिकारियो द्वारा उनके खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद आरोपी पंजाब पुलिस के साथ सेटिंग करके जेल चले गए थे।

जांच में मुख्य आरोपियों और चंडीगढ़ पुलिस की सेटिंग का खुलासा होने पर चंडीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया। चंडीगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर, दो सिपाहियों और मनीष निवासी जौहड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। चंडीगढ़ जेल में बंद गौरव, रॉकी, इंस्पेक्टर समेत छह आरोपियों को बागपत में बी वारंट पर लाया गया और उनको बागपत जेल में शिफ्ट किया गया। इसके बाद न्यायालय से पांच दिन का रिमांड लेकर पुलिस ने छह आरोपियों को जेल से लाकर पूछताछ शुरू की। इनमें सबसे पहले आरोपी मनीष निवासी जौहड़ी ने चंडीगढ़ में छिपाकर रखे 50 हजार रुपये बरामद कराए।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गबन के आरोपियों की निशानदेही पर पांच करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं, जिनकी गिनती चल रही है। बाकी रुपये उन्होंने मौज मस्ती पर खर्च कर दिए तो कुछ चंडीगढ़ पुलिस, दोस्त व वकील को दिए। सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इस मुकदमे में गौरव व रॉकी के कई अन्य परिजनों को भी आरोपी बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।