Power Supply Crisis Residents of Baghpat Suffer from Unannounced Electricity Cuts बिजली संकट: गर्मी में हांफे ट्रांसफार्मर, शहर से लेकर गांवों की बिजली हो रही गुल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Supply Crisis Residents of Baghpat Suffer from Unannounced Electricity Cuts

बिजली संकट: गर्मी में हांफे ट्रांसफार्मर, शहर से लेकर गांवों की बिजली हो रही गुल

Bagpat News - बागपत जिले में बिजली विभाग द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे असत्य साबित हो रहे हैं। गर्मी में अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं और दुकानदार भी मुश्किलों का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
बिजली संकट: गर्मी में हांफे ट्रांसफार्मर, शहर से लेकर गांवों की बिजली हो रही गुल

बिजली विभाग की ओर से भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे किए जा रहे हो, लेकिन जिले में ये दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। अघोषित कटौती से भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। कटौती का कारण कभी रोस्टर तो कभी तार टूटने या ट्रांसफार्मर फुंकने का सामने आता है। किसान फसलों की सिंचाई से वंचित होते हैं। कस्बे के दुकानदार भी कटौती से प्रभावित होते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी बिजली विभाग समस्या दूर नहीं कर पा रहा। बिजली आपूर्ति के दावे की हकीकत यह है कि शहर में 14-15 और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है। वह भी ट्रिपिग के साथ आपूर्ति होती है। जिले के कई इलाके ऐसे हैं, जहां बिजली कटौती का रोना तो रहता ही है लेकिन यदि बिजली आ भी जाए तो वह किसी काम की नहीं होती। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण अधिकांश उपकरण चल ही नहीं पाते। बिजली की अनियमित और बार-बार कटौटी से लोग परेशान हैं। 24 घंटे में दो दर्जन से ज्यादा बार बिजली कट रही है। यानी आधे घंटे से ज्यादा कभी बिजली नहीं रह रही है। सोमवार को बागपत शहर में कई घंटे बिजली गुल रही। जिसके चलते इंटवर्टर भी जवाब दे गए। लोग भीषण गर्मी में काफी परेशान रहे। बिजली न होने से पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती नजर रही है। वहीं विभागीय अधिकारी तारों के टूटने, जर्जर लाइनों के बदलने व ट्रांसफार्मरों के जंपर जलने ओर बढ़े लोड व हीटिंग पर डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

-------

बिजली कटौती की सबसे ज्यादा दिक्कत वाले क्षेत्र

बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, ढिकौली, रटौल, सिंघावली अहीर, बालैनी, छपरौली, दाहा, दोघट, बिनौली आदि क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता अघोषित कटौती से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग सिर्फ कागजों में बिजली दे रहा है, धरातल पर बिजली नहीं मिल रही है। जिस कारण लोगों की जीना मुहाल हो गया है।

-------

कोट-

जिले में बिजली की लाइनें और उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मरों को रखा जा रहा है। जिससे समस्या हो रही है। जल्द ही बिजली कटौती से लोगों को निजात मिलेगी। गर्मी को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है। लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

केपी खान, अधीक्षण अभियंता बिजली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।