Protests Erupt in Jammu-Kashmir Against Terror Attack Demands for Swift Action हमले के विरोध में आतंकियों का पुतला फूंका, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsProtests Erupt in Jammu-Kashmir Against Terror Attack Demands for Swift Action

हमले के विरोध में आतंकियों का पुतला फूंका

Bagpat News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ डगरपुर गांव में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों का पुतला फूंका और कार्रवाई की मांग की। जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 24 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
हमले के विरोध में आतंकियों का पुतला फूंका

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को डगरपुर गांव में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकियों का पुतला फूंका और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार से हमले के दोषियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा, यह हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा हमला है। सरकार को अब आतंक की जड़ों को खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाने होंगे। मनोज गुर्जर ने कहा कि हमले के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होना दुखद और चिंताजनक है। अगर जल्द कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। प्रदर्शन में टेकराम, बिल्लू शाहजी, रामू पहलवान, मास्टर कुलदीप, संदीप, अरुण बैंसला, नरेंद्र खलीफा, योगेन्द्र बैंसला, सूरज कसाना, बिजेंद्र सरपंच और जयचंद आदि ने कठोर कार्रवाई की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।