Rescue of Injured Deer from Dog Packs in Azampur and Chittmakhedi ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड से बारह सिंगा हिरणों को बचाया, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRescue of Injured Deer from Dog Packs in Azampur and Chittmakhedi

ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड से बारह सिंगा हिरणों को बचाया

Bagpat News - आजमपुर मुलसम और चित्तमखेड़ी गांव में कुत्तों के झुंड से घायल बारह सिंगा हिरणों को वन कर्मियों ने उपचार के लिए ले जाया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग ने हिरणों को बचाया और उपचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 29 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड से बारह सिंगा हिरणों को बचाया

आजमपुर मुलसम व चित्तमखेड़ी गांव में कुत्तों के झुंड से बचकर घुसे घायल बारह सिंगा हिरणों को सूचना मिलने पर वन कर्मी सरौरा व संतनगर पौधशाला उपचार के लिए ले गए। ग्रामीणों ने घायल हिरणों की सूचना पुलिस को दी थी। आजमपुर मुलसम गांव के जंगल से कुत्तों से जान बचाकर भागा हिरण गांव में घुस गया। ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तों से बचाकर इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना वन विभाग को दी। वहीं चित्तमखेड़ी के जंगल से निकल कर एक हिरण गांव में घुस गया जिस पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग सूचना दी। सूचना मिलने पर वन कर्मी संजीव कुमार, कैटिल गार्ड सुशील कुमार, रामगोपाल, चंद्रपाल आदि घायल हिरणों को संतनगर व सरौरा पौधशाला पर लेकर आए जहां घायल हिरणों का उपचार कराया गया। वन कर्मी संजीव कुमार ने बताया कि आजमपुर मुलसम में मिले घायल हिरण को उपचार के बाद वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया,जबकि चित्तमखेड़ी में घायल मिले हिरण का अभी उपचार कराया जा रहा है उसे भी उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।