School Vehicles Under Scrutiny Fitness Compliance Mandatory for Safety फिटनेस न कराने वाले स्कूली वाहन एआरटीओ के रडार पर, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSchool Vehicles Under Scrutiny Fitness Compliance Mandatory for Safety

फिटनेस न कराने वाले स्कूली वाहन एआरटीओ के रडार पर

Bagpat News - - नौनिहालों की सुरक्षा को परखेंगे एआरटीओफिटनेस न कराने वाले स्कूली वाहन एआरटीओ के रडार परफिटनेस न कराने वाले स्कूली वाहन एआरटीओ के रडार परफिटनेस न

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 23 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
फिटनेस न कराने वाले स्कूली वाहन एआरटीओ के रडार पर

जिले के कई स्कूल संचालक वाहनों की फिटनेस नहीं करा रहे हैं। साथ ही प्रपत्रों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इस कारण ये स्कूल वाहन एआरटीओ के रडार पर हैं। स्कूलों की छुट्टियों में अधिकारी स्कूलों में पहुंचकर नौनिहालों की सुरक्षा को परखेंगे। लापरवाह स्कूल संचालकों पर कार्यवाही होगी। बिना फिटनेस वाले वाहनों की सूची तैयार हो गई है। इन्हें वाहनों को दुरुस्त कराने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। बागपत जनपद की सड़कों पर दो सौ से अधिक स्कूली वाहन हर रोज बच्चों को लाने और ले जाने का काम करते हैं। अब स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं।

जुलाई में स्कूल खुलने से पहले जिले का एआरटीओ विभाग स्कूली वाहनों की गुणवत्ता को परखने की तैयारी में जुट गया है। जिन स्कूल वाहनों ने अभी तक वाहनों की फिटनेस नहीं कराई है। अन्य प्रपत्र पूरे नहीं किए हैं। ऐसे पचास स्कूलों की सूची तैयार हो गई है। इन स्कूल संचालकों को एआरटीओ कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। साथ ही नियत समय में वाहनों की फिटनेस व नौनिहालों की सुरक्षा से संबधित सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। अब इन स्कूलों में संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी पहुंचकर खुद सुरक्षा के इंतजामों को परखेंगे। यदि इस कार्य में स्कूल संचालकों ने लापरवाही बरती तो इनके खिलाफ पंजीयन निलंबन आदि की कार्यवाही की जाएगी। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह का कहना है कि जिन स्कूल संचालकों ने फिटनेस आदि नहीं कराई है। वह जल्द करा लें। लापरवाही पर नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जाएगी। -------- इन नियमों का पालन करना जरूरी बस में आग बुझाने के हों पर्याप्त इंतजाम। स्कूल बस पर स्कूल का नाम व उसका फोन नंबर जरूर होना चाहिए लिखा। स्कूल बस पीले रंग से होनी चाहिए पेंट, इसके आगे व पीछे स्कूल बस होना चाहिए बस लिखा। बस के आगे व पीछे स्कूल ऑन ड्यूटी हो लिखा। सभी खिड़कियों के बाहर लोहे की ग्रिल लगी हो। बस में स्कूल का एक सहायक भी होना चाहिए। बस के दरवाजे में लगा होना चाहिए मजबूत लॉकक। स्कूली वाहन में आवश्यक रूप से फर्स्ट एड बॉक्स होना चाहिए। बस 40 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में न चले इसके लिए लगा हो स्पीड गवर्नर। वाहन चालक का अनुभवी होना चाहिए। चालक का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। चालक स्वस्थ होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।