Strict Action Against Teacher Rakesh Kumar for Absenteeism and Salary Fraud बिना ड्यूटी वेतन लेने वाले शिक्षक को थमाया कारण बताओ नोटिस, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsStrict Action Against Teacher Rakesh Kumar for Absenteeism and Salary Fraud

बिना ड्यूटी वेतन लेने वाले शिक्षक को थमाया कारण बताओ नोटिस

Bagpat News - बामनौली के श्री जवाहर इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक राकेश कुमार गोस्वामी की लंबे समय से अनुपस्थिति पर डीआईओएस ने कार्रवाई की है। उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। निरीक्षण में राकेश गोस्वामी गैरहाजिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 24 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
बिना ड्यूटी वेतन लेने वाले शिक्षक को थमाया कारण बताओ नोटिस

बामनौली स्थित श्री जवाहर इंटर कॉलेज में कार्यरत सहायक अध्यापक राकेश कुमार गोस्वामी की लंबे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायतों पर आखिरकार डीआईओएस ने सख्त रुख अपनाया है। जनसुनवाई पोर्टल और डीएम को मिली शिकायतों के बाद डीआईओएस धर्मेन्द्र कुमार सक्सेना ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि राकेश गोस्वामी बिना किसी सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित हैं और संस्था प्रबंधक से मिलीभगत कर नियमविरुद्ध वेतन प्राप्त कर रहे हैं। 22 अप्रैल को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बावली की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें राकेश गोस्वामी फिर से गैरहाजिर पाए गए। बच्चों ने भी बताया कि उन्होंने शिक्षक को कभी कक्षा में नहीं देखा और न ही कभी उनसे पढ़ाई कराई गई। डीआईओएस ने इसे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि 24 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया तो सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। डीआईओएस द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में कहा कि शिक्षक का कार्य विद्यालय में शिक्षण करना है, न कि घर पर बैठकर वेतन लेना। यदि दोष सिद्ध होता है तो वेतन की रिकवरी सहित कठोर विभागीय कार्यवाही तय मानी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।