विवाहिता की मौत के बाद ससुराल और मायके पक्ष के बीच मारपीट, तीन घायल
Bagpat News - - दिल्ली रोड स्थित हॉस्पिटल में भिड़े ससुराल ओर मायके पक्ष के लोगविवाहिता की मौत के बाद ससुराल और मायके पक्ष के बीच मारपीट, तीन घायलविवाहिता की मौत क

बागपत कोतवाली क्षेत्र के खुब्बीपुर निवाड़ा गांव की एक विवाहिता की मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालियों का कहना है कि विवाहिता की मौत बिजली करंट लगने से हुई है, जबकि मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, डीएम आवास के नजदीक स्थित हॉस्पिटल में ससुराल ओर मायके पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। इसके बाद शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बागपत कोतवाली क्षेत्र के निरोजपुर गुर्जर गांव की रहने वाली शाइन की शादी करीब छह साल पहले खुब्बीपुर निवाड़ा गांव निवासी फिरोज के साथ हुई थी। फिरोज ने बताया कि मंगलवार की सुबह साइन कपड़े धो रही थी, तभी वह सबमर्सिबल पंप में उतरे करंट की चपेट में आ गई। मैंने उसे बचाने का प्रयास किया, तो मुझे भी करंट लगा। परिजनों ने बिजली लाइन काटी। इसके बाद शाइन को उपचार के लिए डीएम आवास के पास स्थित क्रिस्टल हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने शाइन को मृत घोषित कर दिया। तभी वहां शाइन के मायके वाले पहुंच गए। उन्होंने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर शाइन की हत्या करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि ससुरालिये काफी दिनों से शाइन को दहेज के लिए प्रतांडित कर रहे थे। जैसे ही मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया, तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। ससुराल ओर मायके पक्ष के लोगों के बीच नोंकझोंक होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मारपीट में मृतका के चाचा समेत तीन लोग चोटिल हुए है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समंझा-बुझाकर शांत करा दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है घटना की जांच शुरू करा दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
--------
पिकअप में गोबर और पुआल देखकर बिफरे परिजन
बताया जाता है कि जैसे ही अस्पताल में हंगामा शांत हुआ, तो पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरा। पंचनामा भरने के बाद पुलिस कर्मियों ने शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाने के लिए एक पिकअप मंगवाई। जैसे ही मृतका के परिजन और पुलिस कर्मी शव को पिकअप में रखने लगे, तो परिजनों को पिकअप में गोबर ओर पुआल पड़ी मिली। जिस पर वे बिफर गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। मृतका के भाई ने कहा कि कोई गाय-भैंस नहीं थी मेरी बहन, जो गंदगी वाले पिकअप में उसका शव रखकर ले जाए। एंबुलेंस आएगी, तभी शव पोस्टमार्टम हाउस जाएगा। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही एंबुलेंस को कॉल की ओर उसके क्रिस्टल अस्पताल बुलवाया। चंद मिनटों बाद ही एंबुलेंस वहां पहुंच गई, जिसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
--------
हंगामा होते ही मचा हड़कंप, स्टॉफ भी घबराया
मंगलवार की सुबह खुब्बीपुरा निवासी फिरोज और उसके परिजन शाइन को लेकर डीएम आवास के पास स्थित क्रिस्टल अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने शाइन को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच मृतका के मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गए। उन्हें जैसे ही पता चला कि शाइन की मौत हो गई, तो उन्होंने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों में जैसे ही मारपीट शुरू हुई, तो अस्पताल के चिकित्सक और स्टॉफ भी घबरा गया। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके तीमारदार बाहर निकल आए। इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी तो कमरों तक में घुस गए। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा शांत हुआ।
-------
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुराहाल
बेटी की मौत का पता चलते ही निरौजपुर गुर्जर गांव से काफी महिलाएं अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने जैसे ही शाइन का शव देखा, तो वे फूट-फूटकर रोने लगी। इस बीच मायके वाले ससुरालियों को कौसते हुए भी नजर आए। वहीं, दोपहर बाद मृतका का शव गांव पहुंचा। जहां गमगीन माहौल में मृतका के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
-------
कोट-
महिला की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। अभी तक कोतवाली पर मायके वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। घटना की जांच कराई जा रही है। आरोप सही पाए गए, तो ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरीश भदौरिया, सीओ बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।