Talented Student Janvi Shines in JEE Mains Brings Glory to School विद्या भवन की छात्रा जानवी ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTalented Student Janvi Shines in JEE Mains Brings Glory to School

विद्या भवन की छात्रा जानवी ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की

Bagpat News - कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा जानवी ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल, शिक्षकों और माता-पिता का नाम रोशन किया है। जानवी ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 22 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
विद्या भवन की छात्रा जानवी ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की

कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा जानवी ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल, शिक्षकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में जानवी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि जानवी शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है। उसने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद बागपत में दूसरा स्थान हासिल किया था। अब उसने जेईई मेन्स परीक्षा 89.75 परसेंटाइल अंकों के साथ उत्तीर्ण कर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सम्मान समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक, शिक्षक धर्मपाल शर्मा, सलीम मलिक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने जानवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।