जिले में हर माह फुंक रहे दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर
Bagpat News - बड़ौत में पॉवर कॉरपोरेशन ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि कर विद्युत आपूर्ति में सुधार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर माह दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर फुंकने से विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है।...

बड़ौत। पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा जहां एक ओर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि कर जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति में सुधार करने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हर माह दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर फुंकने से विभाग को लाखों की चपत भी लग रही है। लाख प्रयास के बावजूद ट्रांसफार्मर फुंकने की गति को धीमा नहीं जा सका है। इसके अलावा हर माह ट्रांसफार्मर चोरी होने का ग्राफ भी बढ़ता ही जा रहा है। जनपद का तापमान 40 डिग्री से पार होने को बेताब है। नलकूपों और आबादी के लिए रखे ट्रांसफार्मर धधक रहे हैं। ओवरलोडिंग के कारण पिछले एक माह में करीब दो दर्जन ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर भले ही 24 और 48 घंटे में उपभोक्ता तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन उपभोक्ता को ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के कागज बनवाने के लिए बिजलीघरों पर चक्कर लगाने पड़ते हैं। आबादी का हाल यह है कि 25केवीए के ट्रांसफार्मर पर 40 केवीए लोड चल रहा है। गर्मी बढ़ने से बिजली खपत भी बढ़ रही है। बिजली का लोड बढ़ने से गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने सिलसिला बढ़ जाता है। गर्मी में फसलों की सिंचाई के लिए किसान नलकूप चला रहे हैं। सभी नलकूप चलने तथा आबादी क्षेत्र में भी बिजली की खपत ज्यादा होने से ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि आबादी व नलकूपों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक कनेक्शन देना है। वर्तमान में नलकूपों के ट्रांसफार्मर फुंकने की संख्या ज्यादा है। सबसे अधिक 63केवीए के ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। इसके अलावा हर माह बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर चोरी भी हो जाते हैं। क्षतिग्रत कर उनमे से सामान, तेल निकालने का ग्राफ भी बढा है। इन आंकड़ों ने विभाग की परेशानी भी कई गुना अधिक बढ़ाई हुई है।
---------
जनपद में रखे कुल ट्रांसफार्मर: 26712
बड़ौत प्रथम में रखे ट्रांसफार्मर: 6902
बड़ौत द्वितीय में रखे ट्रांसफार्मर: 8445
खेकड़ा में रखे ट्रांसफार्मर: 4936
बागपत में रखे ट्रांसफार्मर: 6429
बागपत को बिजली की डिमांड: 450 मेगावॉट
वर्तमान में बिजली खपत: 10 लाख यूनिट से अधिक
---------
ट्रांसफार्मर की कीमत:
क्षमता मूल्य
400केवीए 80000
250केवीए 60000
100केवीए 45000
63केवीए 36000
25केवीए 23000
नोट: कीमत प्रति ट्रांसफार्मर है।
---------
कोट:
ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा रही है ताकि इतनी बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर न फुंक सके। साथ ही गर्मी के दिनों में बढ़ रहे लोड को कम करने के लिए लोगों से अनावश्यक रूप से बिजली बर्बाद न करने की अपील की जा रही है। पिछले एक माह में करीब दो दर्जन ट्रांसफार्मर फुंके हैं।
नितिन जायसवाल, एक्सईएन द्वितीय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।