हिन्दुस्तान ओलंपियाड के होनहारों को किया सम्मानित
Bagpat News - दाहा के चौधरी अजब सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हिन्दुस्तान ओलंपियड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समीक्षा ने रीजनल स्तर पर पहला और नैतिक शर्मा ने जनपद स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त...

दाहा। चौधरी अजब सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल टीकरी के छात्र-छात्राओं ने गत वर्ष दिसंबर माह में हुई हिन्दुस्तान ओलंपियड परीक्षा में प्रतिभाग किया था। परीक्षा में स्कूल की छात्रा समीक्षा ने रीजनल स्तर पर प्रथम व जनपद स्तर नैतिक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। रविवार को स्कूल प्रधानाचार्य सुधीर राठी ने विजेता छात्र-छात्रा को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार द्वारा कराई जा रही ओलंपियाड परीक्षा सराहनीय कदम है। इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर अजय पंवार, विनक शर्मा, मौहम्मद कैफ, ज्योति, पूष्पा, पूजा, बरखा, शशि कुमार जैन आदि अध्यापक-अध्यापिका मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।