जिले के पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने किया लक्ष्य को भेदने का अभ्यास
एक प्रतिनिधि बीते शनिवार और रविवार को रामगढ़ जिला बल के पुलिस पदाधिकारी, आरक्षी, रामगढ़ जिला बल में प्रतिनियुक्त जैप और एसआईआरबी के जवानों को लक्ष्य

रामगढ़। एक प्रतिनिधि । बीते शनिवार और रविवार को रामगढ़ जिला बल के पुलिस पदाधिकारी, आरक्षी, रामगढ़ जिला बल में प्रतिनियुक्त जैप और एसआईआरबी के जवानों को लक्ष्य भेदने का अभ्यास कराया गया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने निर्देश जारी किया था। लक्ष्याभ्यास के लिए स्टेशन हैडक्वाटर रामगढ़ कैंट ने रामगढ़ पुलिस को अपना लॉन्ग फायरिंग रेंज आवंटित किया था। लक्ष्याभ्यास के लिए सभी थाना और ओपी प्रभारी को विधि व्यवस्था देखते हुए बारी-बारी से पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षी को स्टेशन हेड क्वार्टर भेजना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और आरक्षी को अपने पास प्रतिनियुक्त हथियार एवं गोली साथ लाने और उसी से लक्ष्याभ्यास का निर्देश जारी किया गया था। जिन थाना या ओपी प्रभारी के पास एक-47 राइफल या पिस्टल है उन्हें उसी के साथ आने का आदेश दिया गया था। लक्ष्याभ्यास के लिए आने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं आरक्षियों को पूर्ण वर्दी में उपस्थित होने और फायरिंग बट्ट में उच्च अनुशासन रखते हुए लक्ष्याभ्यास करने का निर्देश जारी किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।