Marwari Conference Elections Held in Jharkhand for President Position 2025-2027 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMarwari Conference Elections Held in Jharkhand for President Position 2025-2027

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को 26 जिलों में संपन्न हुआ। मतदान 9:00 से 4:00 बजे तक हुआ, जिसमें 183 मतदाताओं में से 139 ने वोट डाले। चुनाव शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 14 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव

हजारीबाग वरीय संवाददाता झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-2027 के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को प्रदेश के सभी 26 जिलों एवं प्रखंडों में एक साथ संपन्न हुआ। स्थानीय जैन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया था। सुबह 9:00 बजे से लेकर अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें कुल पंजीकृत 183 मतदाताओं में से 139 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रहा। चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय अग्रवाल सरावगी के नेतृत्व में पूरी प्रदेश स्तर की चुनाव प्रक्रिया संचालित की गई। वहीं हजारीबाग के मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी नीरज अग्रवाल की निगरानी में चुनाव निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए एक 8 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया था। इस संचालन समिति में जयप्रकाश खंडेलवाल, सुबोध जैन सेठी, रूपा खंडेलवाल, संगीता अग्रवाल नारनौली, संजय अग्रवाल, मनोज मुनका, सुधा जैन एवं प्रतीक रामरायका शामिल थे। इस बार सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु दो अनुभवी और लोकप्रिय समाजसेवी मैदान में है। जिसमें वसंत कुमार मित्तल एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल। दोनों प्रत्याशियों ने बीते कई सप्ताहों से जनसंपर्क, संवाद और समाज के हित में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए समर्थन जुटाने का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।