Devotional Celebration of Hanuman Jayanti in Lohardaga with Grand Aarti and Unity Message 108 दीपों से कुंवारी कन्याओं ने जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsDevotional Celebration of Hanuman Jayanti in Lohardaga with Grand Aarti and Unity Message

108 दीपों से कुंवारी कन्याओं ने जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की

लोहरदगा में हनुमान जन्मोत्सव पर देर रात तक मंदिरों में महाआरती और अनुष्ठान हुए। इनमें बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। शहरी क्षेत्र के तिवारी दूरा स्थित ऐ

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 14 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
108 दीपों से कुंवारी कन्याओं ने जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा में हनुमान जन्मोत्सव पर देर रात तक मंदिरों में महाआरती और अनुष्ठान हुए। इनमें बड़ी संख्या में भक्त उमड़े।शहरी क्षेत्र के तिवारी दूरा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर में शनिवार की संध्या एक अद्भुत और दिव्य दृश्य देखने को मिला। भाजपा सक्रिय सदस्य गुंजन अग्रवाल और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू की देखरेख में हुए कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया। सचिन ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सद्भावना का संदेश भी देता है। भव्य आरती का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके साथ ही उपस्थित श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो उठे। खास बात यह रही कि आरती में 108 दीपों से कुंवारी कन्याओं ने भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की आरती की, जो भारतीय संस्कृति में पवित्रता और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। इस कार्यक्रम में नगर की बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, युवक-युवतियां एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। मंदिर परिसर दीपों की रौशनी से जगमगा उठा और भजन-कीर्तन से गूंजता रहा। हर ओर आस्था और भक्ति की अलौकिक छटा देखने को मिली। इस कार्य विवेक कुमार अग्रवाल एवं मंदिर समिति का भी योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सत्यम कुमार एवं प्रमोद प्रजापति के द्वारा किया गया।उपस्थित गणमान्य एवं सहयोगी: इस दिव्य आयोजन में पुजारी देवनारायण पांडे, राजेंद्र खत्री, अनिल गुप्ता, सुनील अग्रवाल,शैलेश कुमार कुशवाहा, चंदन गोयल,सत्यम कुमार, विजय चंद्रशेखर अग्रवाल, अशोक कांस्यकार, ओम गुप्ता, आकाश वर्मा, चंदन गोप, कमलेश कुशवाहा, विनोद राय, रवि सिंह, शंकर कुशवाहा, विकास कुमार, अजय महतो, पंकज महतो आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।