800 Children from Illegal Madrasas to Join Basic Schools in Bahraich मदरसों के बच्चे अब बेसिक स्कूलों में शिक्षण ग्रहण करेंगे, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich News800 Children from Illegal Madrasas to Join Basic Schools in Bahraich

मदरसों के बच्चे अब बेसिक स्कूलों में शिक्षण ग्रहण करेंगे

Bahraich News - बहराइच में अवैध मदरसों के करीब 800 बच्चों को बेसिक स्कूलों में दाखिल कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन बच्चों का ब्योरा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक और राजस्व विभाग ने अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 21 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
मदरसों के बच्चे अब बेसिक स्कूलों में शिक्षण ग्रहण करेंगे

बहराइच। अवैध घोषित कर जमींदोज किए गए मदरसों के बच्चे अब बेसिक स्कूलों में शिक्षण ग्रहण करेंगे। चिंहित किए गए करीब 800 बच्चों के दाखिले के लिए जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, ताकि ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने से पहले इन बच्चों का ब्योरा यू-डायस पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। इसके लिए संबंधित बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों से जुड़े अभिलेखों को जुटाकर दाखिला करेंगे। जिले में संचालित अवैध मदरसों को चिंहित कर जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिला अल्पसंख्यक व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की जांच में अब तक नौ मदरसे सरकारी जमीन व बिना मान्यता के संचालित पाए गए हैं।

इन मदरसों को पूरी तरह से ढहाया जा चुका है। जबकि 15 मदरसों में मान्यता की शर्तों के हिसाब से शिक्षा होती नहीं पाई गई है। इन मदरसा संचालकों को नोटिस भेजकर जरूरी दस्तावेज व कारण स्पष्ट करने की चेतावनी दी गई है। अब तक जिन नौ मदरसों को अवैध घोषित कर भवनों को जमींदोज किया जा चुका है। इन मदरसों में पढ़ाई कर रहे विशेष धर्म के तकरीबन 800 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद शुरू की गई है। इसके तहत ब्लॉकवार चिंहित बच्चों की सूची संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। संबंधित विद्यालयों के शिक्षक अभिभावक से सीधे संपर्क कर उनके अभिलेख लेकर पोर्टल पर उनका पंजीयन करेंगे। नियमित स्कूल भेजने के लिए भी अभिभावकों को जागरूक करेंगे। जरूरत पर बीईओ,बीएसए व डीएमओ समन्वय कर उच्च कक्षाओं के दाखिले की अड़चनों को दूर करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।