नहरों से भरे जा रहे जिले तालाब पोखर, अब तक 62 भरे गए
Bahraich News - बहराइच में गर्मी व हीटवेव के दौरान जनजीवन, पशुओं और पक्षियों को राहत देने के लिए 31 मई तक 131 तालाबों को भरने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 62 तालाब भरे जा चुके हैं। नहरों से तालाबों को भरने का...

बहराइच । अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड बहराइच एवं नानपारा ने बताया कि गर्मी व हीटवेव के दौरान आमजन, पशु-पक्षियों एवं अन्य जीवों किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत प्रदेश मुख्यालय से खण्ड बहराइच एवं नानपारा को 31 मई तक 131 तालाबों एवं पोखरों को भरने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वर्तमान समय तक 62 तालाबों एवं पोखरों को भरा जा चुका है। शेष को भरे जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। दरअसल आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जिले के तेजवापुर और फखरपुर ब्लाक क्षेत्रों समेत कई गांवों में अमृत सरोवरों के सूखे होने की खबर 28 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसे संज्ञान लेते हुए नलकूप और सिंचाई विभाग ने जोर शोर से तैयारियां शुरू की हैं। अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार ने बताया कि गर्मी में कृषकों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने तथा आमजन, पशु-पक्षियों एवं अन्य जीवों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जनपद में नहरों द्वारा 90 तालाब पोखर भरने का लक्ष्य है।
नहरों से तालाब पोखर भरने का काम शुरू
तालाब पोखर भरने हेतु 27 अप्रैल से नहरों का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। 15 मई तक लक्ष्य के अनुसार नहरों के द्वारा तालाब पोखर को भर दिया जायेगा। बहराइच में चौधरी चरण सिंह सरयू पम्प नहर सरयू योजक नहर, सरयू मुख्य नहर, इमामगंज शाखा, गोण्डा शाखा एवं तरबगंज शाखा के द्वारा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। प्रणालियों एवं उनसे निकलने वाली रजवाहों एवं माइनरों को मिला कर नहरों की लम्बाई 1356.157 किमी है। नहरों के द्वारा जनपद के चित्तौरा, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, पयागपुर, कैसरगंज, जरवल, तेजवापुर, महसी, शिवपुर, मिहिंपुरवा, नवाबगंज, फखरपुर, रिसिया एवं बलहा ब्लाकों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।