Bahraich: Collision between high speed combine and truck two are in critical condition बहराइचः तेज रफ्तार कम्बाइन व ट्रक में भिड़ंत, दो की हालत गंभीर, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich: Collision between high speed combine and truck two are in critical condition

बहराइचः तेज रफ्तार कम्बाइन व ट्रक में भिड़ंत, दो की हालत गंभीर

बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर धरसौती नाला पुल के पास तेज रफ्तार कम्बाइन व भूसी से ओवरलोड ट्रक में गुरुवार देर रात में भिड़ंत हो गई। जिससे कम्बाइन के चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायल पीलीभीत जिले के...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, बहराइचFri, 6 Nov 2020 03:17 PM
share Share
Follow Us on
बहराइचः तेज रफ्तार कम्बाइन व ट्रक में भिड़ंत, दो की हालत गंभीर

बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर धरसौती नाला पुल के पास तेज रफ्तार कम्बाइन व भूसी से ओवरलोड ट्रक में गुरुवार देर रात में भिड़ंत हो गई। जिससे कम्बाइन के चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायल पीलीभीत जिले के है। मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को नानपारा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बनी हुई देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

नानपारा कोतवाली के बहराइच नानपारा हाईवे के धरसौती नाला पर गुरुवार रात बहराइच की ओर से आ रहे भूसी से ओवरलोड ट्रक की विपरीत दिशा से आ रहे कम्बाइन से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कम्बाइन चालक पीलीभीत जिले के माधौ चंदा थाने के जमुनिहां निवासी 38 वर्षीय दीन दयाल पुत्र नत्थू लाल, सह चालक रानीगंज निवासी 25 वर्षीय लाला राम पुत्र छेदा लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यदि दोनों वाहन रेलिंग तोड़ नाले में गिरते तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक व कम्बाइन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जानकारी होते ही पुलिस की पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए नानपारा सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।