बहराइच: रोज साइकिलों से निकल रहे परदेशी
Bahraich News - विशेश्वरगंज। गोंडा-बहराइच हाईवे पर विशेश्वरगंज बस स्टाप पर गोंडा की तरफ से 1 दर्जन से अधिक नई साइकिलों पर सवार लोग आते दिखाई पड़े। पूछने पर इन साइकिल सवारों ने बताया कि फैजाबाद जिले के मया बाजार से...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 30 April 2020 12:47 AM

विशेश्वरगंज। गोंडा-बहराइच हाईवे पर विशेश्वरगंज बस स्टाप पर गोंडा की तरफ से 1 दर्जन से अधिक नई साइकिलों पर सवार लोग आते दिखाई पड़े। पूछने पर इन साइकिल सवारों ने बताया कि फैजाबाद जिले के मया बाजार से एक दर्जन लोग निकले हैं, जो लखीमपुर तक जाएंगे। जांच के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें रास्ते में किसी ने रोका नहीं और न कोई जांच की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो लोग साइकिलों अपने घरों को लौट रहे हैं, इनमें कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी हो सकता है, ऐसा होने पर इलाके के लोगों के साथ भी मुसीबत खड़ी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।